बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान

Chhapra: बुधवार की सुबह से हो रही बेमौसम तेज बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। जिले के प्राय: सभी प्रखंडों के किसानो में मायूसी व्याप्त है।

बारिश ने खलिहान में रखे सरसो, तोरी के साथ कटाई के लिए तैयार मसूर व मटर के साथ दाना लग रहे गेहूं की फसल को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है। उल्लेखनीय है ,कि बुधवार की सुबह से तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश पूरे दिन हो रही है। तेलहन की फसल को बारिश ने भींगो दिया है, जबकि कटनी के लिए तैयार दलहन की फसल बारिश से भीगने के बाद धूप निकलते ही आधे से ज्यादा दाना खेत में ही झड़ जायेगा।

इसे भी पढ़ें: बिहार में आकाशीय बिजली से अब तक दो लोगों की मौत

 गेहूं की फसल भी दाना भरने के पूर्व ही बारिश व तेज हवा के कारण खेत में गिर गये है, जिस कारण इसमे दाना पूरी तरह नही आ पायेगा। मायूस किसानों ने बताया कि एक तरफ महंगी खेती और दुसरी तरफ प्रकृति की मार ने हमारी कमर तोड़ कर रख दिया है।

0Shares
A valid URL was not provided.