दिनभर बूंदाबूंदी एवं बारिश से मौसम हुआ सर्द

दिनभर बूंदाबूंदी एवं बारिश से मौसम हुआ सर्द

Chhapra: मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है। बुधवार दिनभर हुई बूंदाबूंदी और बारिश से चौबीस घंटे के भीतर अधिकतम तापमान में 12 डिग्री तक गिरावट आ गई है। जिससे मौसम सर्द हो गया है। तापमान गिरने के साथ ही अचानक मौसम ठंडा हो गया और दिनभर हुए बूंदाबूंदी बारिश का असर आम लोगों के जनजीवन पर भी पड़ा है।

अन्य दिनों के अपेक्षा बाजार में चहल पहल नदारद रही और ठंड से बचने के लिए लोग घरों में दुबके रहे। दिनभर हुई बूंदाबूंदी बारिश के कारण शहर के सड़कों पर कीचड़ पसर गया और जिस पर चलने के लिए खासकर पैदल लोगों को भारी मुश्किलातों का सामना करना पड़ा।

विभिन्न सरकारी कार्यालयों और स्कूल कॉलेज में भी बारिश का असर देखा गया। इन स्थानों पर अन्य दिनों के अपेक्षा लोगों की कम भीड़ देखी गई। वहीं पिछले सप्ताह से पड़ रही गर्मी से भी लोगों को निजात मिली। 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें