छपरा: पिछले एक महीने से छपरा जंक्शन का मुख्य द्वार से सटे स्वचालित सीढ़ी लगाने का कार्य किया जा रहा है. जिसे इस माह के अंत तक पूरा करने की कायावाद भी तेज़ कर दी गयी है.
इसके शुरू हो जाने के बाद यात्रों को स्वचालित सीढ़ी का आनंद ले सकेंगे और प्लेटफार्म तक जाने में उन्हें राहत भी ज़रूर मिलेगी. वाराणसी मंडल के क्लास “A” स्टेशनों में शामिल छपरा जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए दिन प्रतिदिन सुविधाएँ भी एक-एक कर बढती जा रही है.
दूसरी ओर जंक्शन पर फ्री वाई-फाई की सुविधा भी शुरू हो चुकी है.