मुजफ्फरपुर: जिले के बोचहा एनएच 57 के पास रविवार को बस पलटने से 6 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि बस में करीब 35 से अधिक लोग सवार थे. सभी यात्री दिल्ली से मधुबनी जा रहे थे. इसी दौरान बोचहा के जलसा लाइन होटल के पास हादसा हो गया. बस सप्ताह में एक बार दिल्ली से मधुबनी चलती थी. हादसे में बस ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. 6 लोगों की हादसे में जान चली गई.
हादसे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दुःख जताया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान एवं घायलों का हो रहा समुचित इलाज की घोषणा की है.
मुज़फ्फरपुर के पास दिल्ली से मधुबनी आ रही बस दुर्घटना दुखदI मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान एवं घायलों का हो रहा समुचित इलाजI
— Nitish Kumar (@NitishKumar) March 12, 2017