आँगनबाड़ी केन्द्रों पर होगा चुनाव पाठशाला का आयोजन

आँगनबाड़ी केन्द्रों पर होगा चुनाव पाठशाला का आयोजन

Chhapra: लोकसभा-आम निर्वाचन-2019 के अवसर पर मतदान प्रक्रिया में मतदाताओं की सक्रीय भागीदारी हेतु स्वीप गतिविधि के अन्तर्गत 8 अप्रैल एवं 22 अप्रैल को जिले के आंगनबाड़ी केन्दों पर चुनाव पाठशाला का आयोजन किया जायेगा.  

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि 8 अप्रैल को आंगनबाड़ी केन्दांे पर गोदभरायी एवं 22 अप्रैल को नवजात शिशुओं के लिए अन्नप्रासन का कार्यक्रम निर्धारित है. इसी अवसर पर इन केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता गतिबिधि संबंधी चुनाव पाठशाला का आयोजन किया जाय. इसमें आंगनबाड़ी केन्द्र से संबंधित सभी मतदाताआंे की सहभागिता सुनिश्चित करायी जाय.  

इस पाठशाला में सी.डी.पी.ओ. तथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के स्तर से महिला मतदाताओं, युवा मतदाताआंे, पी.डब्लू.डी. मतदाताआंे को मुख्य रूप लक्षित किया जाएगा. इसमें जीविका समूह की दीदी भी सहभागी रहेंगी. जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित पदाधिकारीयांे को निदेशित किया गया है कि इसमें कोई लापरवाही या गैर जिम्मेदराना आचरण गंभीरता से लिया जायेगा.  

0Shares
Prev 1 of 237 Next
Prev 1 of 237 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें