ड्राइविंग ट्रेंनिग सेंटर में ट्रेंनिग की हुई शुरुआत

नगरा: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र अफौर में रविवार को गैर आवासीय 30 प्रशिक्षणार्थी के बैच का शुभारंभ नगरा सीओ अरविन्द प्रसाद सिंह व डिप्टी जेनरल मैनेजर पंकज कुमार संयुक्त रूप से किया. सीओ द्वारा पशिक्षणार्थियो को टीशर्ट, कलम, पुस्तक देकर किया.

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अनुशाषित तरीके से परीक्षण प्राप्त करे व अन्य बाते कही. डिप्टी जेनरल मैनेजर पंकज कुमार ने बताया कि यह 30 प्रशिक्षणार्थियों का गैर आवासीय का बैच हैं, जो 39 दिनों तक संचालित होगा. इस अवसर पर खैरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार, नगरा ओपी प्राभरी अनुज कुमार पाण्डेय, सेंटर मैनेजर आदित्या, सीनियर ट्रेनर अजय नन खरे, वार्डेन विजय सिंह, मनोज सिंह, संजीव सिंह, बबलू मिश्रा, अवध किशोर सिंह, आशुतोष सिंह अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.