मांझी: पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक दिवसीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन मांझी कृषि विज्ञान केन्द्र में रविवार को हुआ. सम्मेलन अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के बैनर तले आयोजित किया गया. सम्मेलन में हाल के दिनों में पत्रकारों पर हुए हमलों की निंदा की गयी तथा सभी ने एक सुर में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार व प्रबंधन से मजीठिया आयोग की सिफारिशों को लागू करने कि मांग की.
सम्मेलन में सारण जिले की कार्यकारिणी का गठन हुआ. जिसमे सर्वसम्मति से डॉ. विद्याभूषण श्रीवास्तव को सारण प्रमंडल का अध्यक्ष, मनोज कुमार सिंह को जिलाध्यक्ष, मनोरंजन पाठक व लवकुश सिंह को उपाध्यक्ष, राजू सिंह व श्रीराम तिवारी को सचिव चुना गया. संजीव कुमार सहित अन्य छः पत्रकारों को कार्यकारिणी में जगह मिली.
इससे पहले सम्मेलन में जुटे सभी पत्रकारों को बुके व शॉल देकर सम्मानित किया गया.