Chhapra: जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के गोपालपुर चवर मे गेहूं की फसल कटाई के दौरान नियंत्रण खोने से हार्वेस्टर मशीन वाहन पास के तालाब में पलट गई जिससे चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक पंजाब प्रांत के संगरूर जिला अंतर्गत लोंगोवाल थाना क्षेत्र निवासी सुखदेव सिंह का पुत्र जगतार सिंह बताया जाता है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वह हार्वेस्टर मशीन लेकर बिहार आया था और किसानों की फसल कटाई कर उसके बदले अपना मेहनताना प्राप्त करता था. रविवार को गेंहू की फसल काटने के दौरान अनियंत्रित होने के कारण उसकी हार्वेस्टर मशीन पास के तालाब में पलट गई जिंसके कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.