छपरा: सदर प्रखंड के लव-कुशपुर के ग्रामीणों द्वारा डीएम से मिलकर ग्रामीण सड़कों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाये जाने की मांग पर शुक्रवार को जिलाधिकारी दीपक आनन्द ने संज्ञान लिया. जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की मांग पर जगह-जगह बैरियर लगाने का आदेश सदर अंचलाधिकारी को दिया.
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर अपने गाँव में चल रहे ओवर लोडेड ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने का आग्रह करते हुए कहा कि अगर ओवर लोडेड ट्रको का परिचालन बंद नही हुआ तो किसी भी समय कोई भी धटना घट सकती है, जिससे जान-माल की हानि हो सकती है. ग्रामीणों के आवेदन पर त्वरित कारवाई करते हुए अंचलाधिकारी सदर को गाँव में तुरन्त बैरियर लगाने का निदेश दिया. जिसके बाद सदर अंचलाधिकारी द्वारा बैरियर लगवाया गया.
इस मामले पर सीओ सदर ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार लव-कुशपुर में तीन स्थानों पर बैरियर लगाया गया है. ग्रामीणों ने गुरुवार को जिलाधिकारी से ग्राम से होकर चलने वाली ओवर लोडेड ट्रकों पर रोक लगाने का आवेदन पत्र दिया था.