बैठक में अनुपस्थित रहने वाले प्रधान सहायकों का वेतन बंद करने का डीएम ने दिया निर्देश

बैठक में अनुपस्थित रहने वाले प्रधान सहायकों का वेतन बंद करने का डीएम ने दिया निर्देश

छपरा: जिलाधिकारी दीपक आनन्द ने शुक्रवार को प्रधान सहायकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर समाहर्ता राजेश कुमार को निदेश दिया कि बैठक में जो प्रधान सहायक अनुपस्थित हैं उनपर स्पष्टीकरण पुछते हुए अगले आदेश तक वेतन पर रोक लगायी जाय. उन्होने कहा कि जो प्रधान सहायक बैठक में लगातार अनुपस्थित रह रहे हैं उनके विरूद्ध प्रपत्र-क का गठन किया जाय. 
जिलाधिकारी ने बैठक में समीक्षा के दौरान पाया कि पंचायत सचिवों द्वारा लिये गये अग्रिम से अभी 14 करोड रूपये का समायोजन नहीं हो पाया है. उन्होंने सभी प्रधान सहायकों को निर्देश दिया कि पंचायत सचिव द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु लिये गये अग्रिम का समायोजन 30 सितम्बर 2016 से पूर्व हर हालत में होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर 25 सितम्बर 2016 से 30 सितम्बर 2016 के बीच टीम गठित कर प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालयों में जाँच के लिए भेजा जायेगा. टीम यह जाँच करेगी कि प्रखण्ड/अंचल कार्यालय में ऐसे कौन से पंचायत सचिव/कर्मचारी हैं जो अभिकर्ता के रूप अग्रिम लेकर बिना योजना को पूर्ण किये हुए चुपचाप बैठे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे सरकारी कर्मियो/पंचायत सचिवों पर गबन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने कहा कि हर हालत में रोकड़ पंजी अद्यतन होना चाहिए.
एमजेसी/सीडब्ल्यूजेसी का जल्द से जल्द निष्पादन किया जाय. सेवान्त लाभ के मामले या पेंशन के मामले का जल्द से जल्द निष्पादन हो.

जिलाधिकारी ने बैठक में निदेश दिया कि सभी अंचल/प्रखण्ड कार्यालयों में होडिंग के माध्यम से पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का नाम, मोबाईल नम्बर एवं आवंटित कार्य का उल्लेख अवश्य होनी चाहिए ताकि होडिंग में लगे फ्लैक्स के माध्यम से यह पता चल सके कि किस पदाधिकारी/कर्मचारी को कौन सा कार्य आवंटित है. 16 सितम्बर 2016 से 25 सितम्बर 2016 तक अभियान चलाकर सभी प्रधान सहायक लम्बित कार्यो एवं स्मार पत्रों का निष्पादन कर लें. सभी प्रधान सहायक अभियान चलाकर अपने-अपने कार्यालय के निरीक्षण की तैयारी करें. मैं स्वंय आकर प्रखण्ड/अचंल कार्यालयों का निरीक्षण करूगा.

बैठक में जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी एवं जिला, अनुमण्डल, प्रखण्ड तथा अंचल कार्यालयों के प्रधान सहायक उपस्थित थे

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें