अनुसूचित जाति एवं जनजाति के 17 लाभूकों के बीच चेक का हुआ वितरण

अनुसूचित जाति एवं जनजाति के 17 लाभूकों के बीच चेक का हुआ वितरण

छपरा: अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मुआबजा एवं बकाया पेंशन राशि 15 लाख 13 हजार 483 रूपये का चेक 17 लाभुकों के बीच वितरित किया.

जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत बकाया पेंशन राशि निशा कुमारी, ग्राम पियनों, कोपा, सारण को 1,10,283 रूपये, अशोक राम, ग्राम लोहड़ा, बदलूटोला छपरा मुफ्फसिल सारण को 2,35,225 रूपये, सुनिता देवी, ग्राम पोझी, डेरनी सारण को 1,02,975 रूपयें का चेक दिया गया.

जिलाधिकारी ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत 14 लाभूकों के बीच मुआवजा का चेक वितरित हुआ जिसमें सुनिता देवी, ग्राम पोझी, डेरनी, सारण को 5,62,500 रूपये, मृतक हर्ष रंजन राज, मुहल्ला मासूमगंज, भगवान बाजार, सारण को 1,25,000 रूपये, रूदल राम, ग्राम भोरहा, पानापुर सारण को 22,500 रूपये, राधिका देवी, ग्राम कराहनट टोली, बनियापुर सारण, को 15,000 रूपये, निशा कुमारी, ग्राम- पियनों, कोपा, सारण को 90,000 रूपये, शैलेश राम, ग्राम फिरोजपुर, अमनौर, सारण, को 25,000 रूपये, सिकन्दर चैधरी, ग्राम कुरैया, दिघवारा सारण को 15,000 रूपये, बसंत ग्राम मशरख पुरबटोला, मशरख सारण को 22,500 रूपये, रामजीत राम, ग्राम मांझी दक्षिण टोला, मांझी सारण को 22,500 रूपये, श्री राजेश साह, ग्राम देवपुरा रसुलपुर, सारण को 22,500 रूपये, सवलिया राम, ग्राम जैतपुर, दाउदपुर सारण को 22,500 रूपये, श्रवण दास, ग्राम समसपुरा, दरियापुर सारण, को 22,500 रूपये, श्रवण कुमार, ग्राम शोभेपुर, नयागांव सारण को 75,000 रूपये, सुरेश राम, ग्राम रघुनाथपुर, खैरा, सारण को 22,500 रूपये का चेक वितरित किया गया.

इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी कृष्ण राम, संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें