Chhapra: जिले में जल संकट को देखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन में समाहरणालय सभागार में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीएम ने कहा कि नल जल योजना के अंतर्गत सभी बचे वार्डों में 15 जून तक हर हाल में बोरिंग करा दिया जाए. इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी को प्रतिदिन की प्रगति प्रतिवेदन तैयार करने को कहा गया है.
जिलाधिकारी द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया और जून माह तक इसे समाप्त करने की बात कही गई.
प्रतिदिन 10 बोरिंग
उन्होंने कहा कि नल जल योजना के तहत प्रतिदिन 10 बोरिंग कराई जाए. वार्ड स्तर पर सचिव का चयन कर वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का खाता खुलवाया जाए और राशि स्थानांतरित की जाए. इसके साथ ही साथ पाइप बिछाने का भी कार्य किया जाए.
उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह से नाली गली योजना प्रारंभ कर दी जाए. 2020 के फरवरी माह तक सभी योजनाओं को पूर्ण कर लिया जाना है. साथ ही बिजली के सभी कनीय अभियंताओं को घूम घूम कर कनेक्शन देने का निर्देश दिया गया और कहा गया कि बिजली कनेक्शन के कारण नल जल योजना बाधित नहीं होनी चाहिए.
जिलाधिकारी द्वारा 15 अगस्त तक सभी पंचायत सरकारी भवन को क्रियाशील करने और वहां आरटीपीएस काउंटर खोलने एवं कार्यपालक सहायक से कार्य लेने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी BDO अपने यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था करें अब समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जाएगी.
जिलाधिकारी ने नगर निकायों में प्लास्टिक बैन कराने का निर्देश दिया है.
-
छपरा के सोनू साह की हुई प्रधानमंत्री से बातचीत, सुनाई आप बीती। 17 दिनों तक सुरंग में फंसे थे सोनू।
-
छपरा के सोनू साह की हुई प्रधानमंत्री से बातचीत, सुनाई आप बीती। 17 दिनों तक सुरंग में फंसे थे सोनू।
-
पौराणिक क्षेत्र रिविलगंज को श्रीराम सर्किट से जोड़ने की उठी मांग
-
अभिनेत्री #अक्षरा सिंह ने प्रशांत किशोर के जनसुराज अभियान की सदस्यता ग्रहण की
-
उमानाथ मंदिर में देव दिवाली का हुआ आयोजन #DevDiwali #KartikPurnima
-
गोदना सेमरिया मेला, रिविलगंज
-
#गोदना-#सेमरिया मेला पौराणिक, धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का संगम
-
#गोदना-#सेमरिया मेला पौराणिक, धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का संगम
-
गोदना सेमरिया मेला का मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने किया उद्घाटन
-
World Cup Final