डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के मानुपुर जहाँगीर गाँव स्थिति स्व गणेश कुमार सिंह स्मारक परिसर मे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष स्व गणेश कुमार सिंह की 24 वी पुण्य तिथि समारोह पूर्वक मनायी गयी.
इस अवसर पर अपने संबोधन मे भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि गणेश बाबू सारण भाजपा के नींव थे. उन्होने जनसंघ काल से ही पार्टी के उत्थान के लिए प्रयत्नशील रहे और पार्टी को उचाई तक पहुँचाया. वे बेहद ही ईमानदार एवं कर्मठ समाजसेवी थे.
वही अपने संबोधन मे भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि गणेश बाबू के मेहनत का ही परिणाम है कि आज भाजपा सारण मे इतनी उचाई पर है. वे हमेशा पार्टी के लिए समर्पित एवं समाजसेवा के लिए तत्पर व्यक्ति थे.
समारोह को संबोधित करने वालो मे मुख्य रुप से भाजपा गंगा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अशोक कुमार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष बेदप्रकाश उपाध्याय, महामंत्री रंजीत सिंह, रामदयाल शर्मा, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, सदर प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश सिंह, पूर्व जिला सचिव दिनेश सिंह राजन, पूर्व मुखिया अजय राय, मनोज राय, सरपंच रजनीश कुमार, पवन सिंह, विनय सिंह, मंतोष कुमार, चन्द्रभुषण कुमार, रामनारायण राम आदि शामिल थे.