Dariyapur: दरियापुर प्रखण्ड क्षेत्र के रामपुर जैती गांव में सर्पदंश से बालक की मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर जैती गांव निवासी तारकेश्वर राय के 10 वर्षीय पुत्र त्रिलोकी कुमार घर के पास ही खेल रहा था. अचानक एक विषैला सांप ने दंश मार दिया. जिससे वह अचेत होने लगा तो परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए घर से निकले की रास्ते मे ही मौत हो गई.
A valid URL was not provided.