Dighwara: दिघवारा थाना क्षेत्र के शीतलपुर बाजार स्थित टुडेज फैशन नामक कपड़ा दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा बीती रात दुकान का ताला तोड़कर लगभग साढ़े आठ लाख रुपये की कपड़ो की चोरी कर ली गयी. इस सम्बंध में दुकान के मालिक शीतलपुर निवासी मनीष कुमार ने दिघवारा थाना में अज्ञात चोरो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है.
घटना के सम्बंध में दुकानदार ने बताया कि लॉकडाउन के कारण पिछले कई दिनों से दुकान बंद थी, लेकिन वो रोज दुकान पर आता था और बाहर से दुकान को देखकर घर चला जाता था, हर दिन की भाँति मंगलवार की सुबह भी वो दुकान देखने आया तो शटर का ताला टूटा देखकर उसके होश उड़ गए जब दुकान का शटर उठाकर देखा तो दुकान में रखे ब्रांडेड कम्पनियों के जीन्स व टी शर्ट गायब थे.
दुकानदार ने बताया कि लगभग एक हजार पीस विभिन्न तरह के जीन्स व तीन सौ पीस शर्ट की चोरी हुई है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग आठ लाख पचास हजार रुपये है.