छपरा नगर निगम का 225 करोड़ का बजट पास

छपरा नगर निगम का 225 करोड़ का बजट पास

Chhapra: छपरा नगर निगम में महापौर राखी गुप्ता की अध्यक्षता में बोर्ड की सामान्य बैठक हुई। बैठक में निगम के 225 करोड़ के आम बजट को पास किया गया। बैठक में वार्डों में साफ सफाई, शौचालय, स्ट्रीट लाइट, बरसात के पहले नाला की सफाई, गरीब परिवारों के लिए राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निर्णय लिए गए।

महापौर राखी गुप्ता ने बताया कि बैठक में सभी वार्डों में सफाई का मुद्दा प्रमुख रहा । वार्ड 1 से 22 तक सफाई एजेंसी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि हमारे क्षेत्र में अब किसी भी तरह का सफाई से संबंधित कोई शिकायत नहीं आएगा। वहीं वार्ड 23 से 45 सफाई एजेंसी सदन में अनुपस्थित रहे। निगम क्षेत्र में सफाई सही से नहीं हो रही है जिसके कारण सदन के द्वारा निर्णय लिया गया कि नगर निगम की आंतरिक संसाधन से मानव बल रखकर सफाई का कार्य कराया जाएगा। आवास योजना के लिए एनओसी की मांग की जाती है जबकि छपरा नगर निगम में 80 प्रतिशत भूमि टोपोलैंड है इसलिए सदन् के द्वारा निर्णय लिया गया कि आवास के लाभुक अपना परिवारिक सूची एवं फर्स्ट मजिस्ट्रेट से एफिडेविट करा कर नगर निगम का राशिद देकर आवास का लाभ ले सकते हैं।

विधायक डॉ सीएन गुप्ता के द्वारा साहेबगंज चौक पर सुभाष चंद्र बोस एवं भगत सिंह की प्रतिमा लगाने हेतु सहमति व्यक्त की गई। बैठक में उपमहापौर रागिनी कुमारी, उपनगर आयुक्त, सिटी मैनेजर समेत पार्षद उपस्थित थें।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें