Amnaur: इंटर कॉलेज अमनौर के मैदान में जिलास्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन पुरुष वर्ग के दो सौ मीटर दौड़ में एससी अमनौर के हरिमोहन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं दूसरे पर स्थान डब्लूएससी कोपा के मनमोहन सिंह और तीसरे स्थान पर एससी अमनौर के गुड्डू कुमार रहे.
आठ सौ मीटर में एनवाईएसी छपरा के राहुल कुमार राय, शकलदीप कुमार और अकबर अली क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे.
गोला प्रक्षेपण में नीतीश कुमार पाण्डे, सीटू कुमार यादव और रूपेश कुमार पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.
अंडर 16 बालक के आठ सौ मीटर रेस में अमनौर के सुजीत कुमार, रणधीर कुमार सिंह और कुंदन कुमार ने गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक लिया.
अंडर 14 बालक के 60 मीटर रेस में आदित्य कुमार, विवेक कुमार और अंकित कुमार कुशवाहा ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लिया.
दो सौ मीटर रेस में एससीए के रितेश कुमार, विवेक कुमार और अतुल कुमार ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.
छ: सौ मीटर रेस में अर्जुन कुमार प्रजापति, रितेश कुमार और उत्पल कुमार पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.
महिला वर्ग के दो सौ मीटर रेस में अंशु कुमारी प्रथम, रिचा कुमारी द्वितीय और नेहा कुमारी तृतीय स्थान पर रहे.
आठ सौ मीटर दौड़ में अंजलि कुमारी, नीतू कुमारी और पार्वती कुमारी ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.
लांग जंप में अंजलि कुमारी, शकीला खातून और पार्वती कुमारी ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल जीता.
अंडर 16 बालिका के दो सौ मीटर दौड़ में तान्या सिंह, आदिती कुमार और श्रेष्ठता सिंह ने जबकि लांग जंप में आदिती सिंह, खुशबू कुमारी और नेहा कुमारी ने क्रमश: गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल जीता.
प्रतियोगिता का उद्घाटन सांसद राजीव प्रताप रूडी, जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण, पूर्व विधायक मंटू सिंह ने दीप जलाकर किया.
इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया.