जल्द ही बीआरसीसी और सीआरसीसी के पद पर दिखेंगे नए चेहरें

Chhapra: शिक्षा विभाग के 20 प्रखण्ड में स्थापित प्रखण्ड संसाधन केंद्र और उनके अधीनस्थ संकुल संसाधन केंद्रों में प्रखंड संसाधन सेवी और संकुल संसाधन सेवी के पद पर नए चेहरें शामिल होंगे.

विभाग द्वारा बीआरसीसी व सीआरसीसी में नये चेहरे को लेकर ऑनलाइन आवेदन त्रुटिपूर्ण भरे जाने के बाद सर्व शिक्षा विभाग द्वारा अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई है. ताकि तथ्यों की सही पड़ताल की जा सके.

पहले चरण में बीआरसीसी के पद के लिए काउंसिलिंग 17-18 अप्रैल को संपन्न हुई.

वही सीआरसीसी पद के लिए 19-20 अप्रैल को काउंसिलिंग की प्रक्रिया सम्पन्न हुई.

काउंसिलिंग के बाद विभाग ने अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि एक मई से चयन के पश्चात नए बीआरसीसी और सीआरसीसी की प्रतिनियुक्ति भी प्रारम्भ हो सकती है.

दोनों ही पदों में इस बार पूर्व में बीआरसीसी और सीआरसीसी रह चुकें शिक्षको को मौका नही मिलने वाला है. जिस कारण सिर्फ नए आवेदक ही इस पद पर पदस्थापित होंगे.

हालांकि पूर्व के कई बीआरसीसी और सीआरसीसी ने इसके लिए बतौर आवेदन भी किया और काउंसिलिंग भी कराई है. लेकिन नियमानुसार उनकी प्रतिनियुक्ति नही हो सकती है.

0Shares
A valid URL was not provided.