स्वतः स्फूर्त बंद दिखा शहर, पुलिस के वाहन पर पथराव से स्थिति हुई तनावपूर्ण, कई घायल

स्वतः स्फूर्त बंद दिखा शहर, पुलिस के वाहन पर पथराव से स्थिति हुई तनावपूर्ण, कई घायल

Chhapra: जिले में आरक्षण के खिलाफ भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला. सुबह से ही स्वतः स्फूर्त बंद जैसा नजारा रहा. बंद की सबसे खास बात यह रही कि इसका आह्वान किसी ने नहीं किया था. बंद को लेकर सोशल मीडिया में चल रही ख़बरों के बाद लोग सड़क पर दिखे. चौक चौराहों पर आगजनी कर सड़क जाम की गयी. हालांकि एम्बुलेंस और अन्य जरुरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को नहीं रोका गया. बंद समर्थक जगह जगह टायर जला सड़क को जाम कर ‘आरक्षण हटाओ-देश बचाओ’ नारे लगाते दिखे. बंद समर्थकों ने कुछ देर के लिए रेल ट्रैक पर इ डेरा जमा लिया. छपरा-सोनपुर रेल खंड पर छपरा और छपरा कचहरी स्टेशनों के बीच ट्रैक पर जमा हो गए. जिससे कुछ देर के लिए ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा.

बंद का असर शहर के आलावे मशरक, पानापुर, एकमा, मढ़ौरा, रिविलगंज, बनियापुर और सदर प्रखंड के विभिन्न ईलाको में देखने को मिला. सदर प्रखंड के नेवाजी टोला, भिखारी चौक, विष्णुपुरा बाजार, डोरीगंज बाजार, आरा-छपरा पुल व डुमरी अड्डा के समीप बाँस बल्ला व टायर जलाकर छपरा-पटना मुख्यमार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया गया था. जिससे आवागमन पूरी तरह ठप रहा. इस दौरान शहर के भिखारी चौक पर भारी संख्या मे बंद समर्थक मौजूद दिखे. सड़क पर आगजनी कर दर्जनो ट्रकों को आड़े तिरछे लगाकर जाम कर दिया गया.

दोपहर के बाद स्थिति तनावपूर्ण

दोपहर तक सब सामान्य था. नैनी-फकुली उमधा में बंद समर्थकों द्वारा SDO, SDPO एवं पुलिस बल पर पथराव की खबर से स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. इस दौरान SDO समेत कई पुलिसकर्मियों को चोट लगी है. वही बंद समर्थकों द्वारा SDO, SDPO और थाना की गाड़ियों को बुरी तरीके क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

किसी तरह अधिकारीयों और पुलिस वालों ने बचाई अपनी जान

SDO सदर

सदर एसडीओ चेतनारायण राय ने बताया कि जाम को हटाने के लिए पहुंचे थे. जाम को हटा भी दिया गया था. बाद में जलालपुर की तरफ से लौटने के क्रम में लोगों ने वाहन पर पथराव कर दिया. जिससे वाहन के शीशे टूट गए. ड्राइवर और एक पुलिस कर्मी को चोट लगी. उन्होंने बताया कि उन्हें भी पैर में चोट लगी है. उन्होंने बताया कि इसी रास्ते से जब गए तो लोगों को समझा बुझा कर जाम हटा दिया गया था, लेकिन लौटते समय अचानक से लोगों ने पत्थर चलना शुरू कर दिया. पथराव में मुफ्फसिल थाना के ड्राइवर को सर में चोट आई है.

बंद समर्थकों ने SDO, SDPO की गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त, कई घायल

मुफ्फसिल थाना के ड्राइवर मनीष कुमार अचानक हुए पथराव के बारे में बताया कि किसी तरह से जान बचाकर गाड़ी को छोड़ सुरक्षित जगह छिपना पड़ा. उन्होंने कहा कि मेरी गाड़ी के आगे और भी गाड़ियां थी जिसे ईट पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया है. पहला पत्थर मेरे पर लगा और फिर दूसरा मेरे कमर के पास. किसी तरह हम लोगों ने जान बचाई. 

दिनभर दुकानों पर लटके रहे ताले

भारत बंद का असर शहर व प्रखंड के बाजारों पर साफ देखा गया. दुकानदारों ने स्वतः सुबह से दुकान बंद रखे. दुकान बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जगह जगह टायर जलाकर प्रदर्शन करने से दूर जाने वाले लोग घर से निकले ही नही.

आम जन व यात्रियों को हुई परेशानी

बंद के दौरान यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जंक्शन पर उतरे यात्रियों ने ऑटो व अन्य वाहन नही मिलने पर सामान को सर व कंधे पर ले जाते दिखे. वहां नही मिलने से यात्रियों को पैदल ही घर को जान पड़ा.

टीवी चैनल के पत्रकार की बाइक को बंद समर्थकों ने किया क्षतिग्रस्त

बंद के दौरान खबर संकलन करने गए टीवी पत्रकार ज़ाकिर अली की बाइक को बन्द समर्थकों ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना को लेकर पत्रकार द्वारा मुफ्फसिल थाना में आवेदन दिया गया है.

प्रखंडों में भी दिखा बंद का असर 

भारत बंद का असर जिले के कई प्रखंडों में देखने को मिला. प्रखंडों में कई जगह टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया गया. सड़क जाम होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

सुने दिखे सरकारी कार्यालय

बंद के कारण सरकारी कार्यालय सुनसान दिखे. वही सिविल कोर्ट में भी मुवक्किलों के नहीं पहुँचने से जयादा काम नहीं हो सका.     

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें