Chhapra (Reported by Aman Kumar): बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन जागरूकता के लिए कला जत्था की टीम को जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने रवाना किया. इसके माध्यम से सभी प्रखंडों में जागरूकता अभियान चला कर लोगों को बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए जागरूक किया जायेगा.
यहाँ देखे वीडियो
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गाँधी जयंती के अवसर पर इस अभियान की शुरुआत की. जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि समाज से बाल विवाह और दहेज़ प्रथा जैसी कुरीतियों को लेकर जिले के 20 प्रखंडों में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. जागरूकता रथ और कला जत्था की टीम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा.
इस जागरूकता रथ के साथ शिक्षा विभाग के साक्षरता शाखा के दो कला जत्था को भी रवाना किया गया. जो जिले के सभी 20 प्रखंडों में पहुंच कर लोगों में बाल विवाह व दहेज प्रथा को रोकने हेतु जन जागरूकता फैलाएंगे. इस अभियान में शामिल दो प्रचार प्रसार रथ और दोनों कला जत्था की टीम प्रत्येक दिन जिले के 4 प्रखंडों का दौरा करेगी और वहां के लोगों में नाटक के जरिए जागरूकता फैलाएंगे.
इस अवसर पर एडीएम अरुण कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे.