Chhapra: राजेंद्र स्टेडियम में खेले जा रहे रामानंद सिंह अंतर विद्यालय प्रतियोगिता के अंडर-14 के पहले मुकाबले में केंद्रीय विद्यालय ने गुरुकुल पब्लिक स्कूल को 8 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरुकुल की टीम 12.4 ओवर में मात्र 64 रनों पर ढेर हो गई. जिसमें सुजल ने सबसे ज्यादा 33 रनों का योगदान दिया सुजल के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकड़ा भी पार ना कर सका. केंद्रीय विद्यालय की तरफ से अर्जुन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 7 रन देकर 8 विकेट लिए.
64 रनों के जवाब में केंद्रीय विद्यालय ने 8 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.
इससे पहले इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सारण प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल में खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर तथा बल्लेबाजी कर मैच का विधिवत उद्घाटन किया.
इस अवसर पर सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, सचिव सुनील कुमार सिंह, आयोजन अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, विभूति नारायण शर्मा, सुरेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
प्रतियोगिता का अगला मैच बुधवार को राजेंद्र स्टेडियम में ही सुबह 7:00 से सेंट्रल पब्लिक स्कूल और आरडीएस स्कूल के बीच खेला जाएगा.