छात्र संगठन के नेता कर रहे है गलत बयानी: एबीवीपी

छात्र संगठन के नेता कर रहे है गलत बयानी: एबीवीपी

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् और छात्र संघ ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा है कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम खंड 2015-18 और 2016-19 के परीक्षा परिणाम के विरोध में गुरुवार को सगठन के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया था. जिस पर एक विशेष राजनीति दल से सम्बन्ध रखने वाले छात्र संगठन ने विद्यार्थी परिषद् पर आरोप लगया था कि यह प्रदर्शन कुलपति द्वारा प्रायोजित था और इस दौरान कुलपति जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे. इस सम्बंध में अभाविप के नगर संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार ने कहा कि अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए छात्र राजद जैसे संग़ठन विद्यार्थी परिषद् पर ऊँगली उठा रहे हैं. खुद तो ये लोग कभी छात्रहित में कभी कोई आंदोलन करते नहीं और जो करते हैं उनपर कुलपति के इशारे पर केवल आरोप लगाने का काम करते हैं.

उन्होंने कहा कि जिन्हें कुलपति जिंदाबाद के नारे सुनाई दे रहे हैं वो अपने कान का इलाज करवाए, पूरा खर्च परिषद् उठाने के लिए तैयार है.

वही छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव के बाद से विवि में दलाली पर अंकुश लगा है. जिससे बौखलाए हुए तथाकथित छात्र संगठन छात्र राजद सिर्फ अभाविप को बदनाम करने और मीडिया में बने रहने के लिए ऊल जलूल बयान दे रहे हैं. इनका इकलौता काम बस छात्र हित में होने वाले आंदोलनों पर कुलपति के बचाव में प्रेस विज्ञप्ति जारी करना हैं. शायद ये भूल जाते हैं कि राजद गठबंधन की सरकार के सिफारिश पर ही कुलपति की नियुक्ति हुई थी. यही वजह है कि कुलपति के गलत नीतियों का विरोध करने की जगह छात्रहित में कुलपति के खिलाफ होने वाले आंदोलनों से छात्रों का ध्यान भटकाने के लिए तथा कुलपति को बचाने के लिए अनरगल बयान दे रहा है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें