ABVP के ‘मिशन साहसी’ में छात्राएं सीखेंगी आत्मरक्षा

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का देशव्यापी अभियान मिशन साहसी इस वर्ष भी शुरू होने वाला है.

इस कार्यक्रम के तहत देशभर में प्रशिक्षण शिविर लगाकर छात्राओं की आत्मरक्षा के कलाकार प्रशिक्षण दिया जाएगा. छपरा के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी.

पिछले वर्ष भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने मिशन साहसी में शहर की एक हज़ार छात्राओं को प्रशिक्षित कर शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में सामूहिक प्रदर्शन का आयोजन किया था.

पंजीयन 21 अक्टूबर से 

इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 21 अक्टूबर से 7 नवंबर तक छात्राओं का पंजीयन होगा कथा 9 नवंबर से प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद 19 नवंबर को रानी लक्ष्मीबाई जयंती के उपलक्ष्य में प्रशिक्षित सभी छात्राओं के हुनर का प्रदर्शन भी होगा.

abvp self defence program for girls students

0Shares
A valid URL was not provided.