बूथ पर गड़बड़ी और झड़प मामले में कई प्राथमिकी दर्ज, जांच के लिए SIT का गठन

बूथ पर गड़बड़ी और झड़प मामले में कई प्राथमिकी दर्ज, जांच के लिए SIT का गठन

Chhapra: सारण जिला के नगर थाना अंतर्गत दिनांक- 20.05.2024 को छपरा विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या- 318, 319 के बाहर मतदान के समय भाजपा एवं राजद समर्थकों के बीच बूथ में गड़बड़ी के आरोप को लेकर नारेबाजी, गाली-गलौज एवं रोड़ेबाजी की घटना के मामले में अब तक चार  प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

जिसमें पहली प्राथमिकी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० मो० सरवर खां के प्रतिवेदन पर दोनों पक्ष के अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध नगर थाना कांड संख्या 345/24, दिनांक 21.05.24, धारा-341/323/353/504/34 भा0द0वि0 एवं 131- आर0पी0 एक्ट, 1951 दर्ज किया गया है।

वहीं दूसरी प्राथमिकी अंचल अधिकारी, सदर, छपरा के प्रतिवेदन के आधार पर चुनाव प्रचार अवधि दिनांक- 18.05.24 को 06:00 बजे अप० तक समाप्त होने के उपरांत भी राजद के स्टार प्रचारक भोला राय द्वारा लोकसभा क्षेत्र नहीं छोड़ने के कारण इसे प्रथमदृष्टया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए नगर थाना कांड संख्या-348/24, दिनांक- 22.05.24, धारा- 188 भा0द0वि0 एवं 131 आर0पी0 एक्ट, 1951 दर्ज किया गया है।

जबकि तीसरी प्राथमिकी राजद प्रत्याशी के चुनाव अभिकर्ता डॉ० नवल किशोर के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध नगर थाना कांड संख्या-341/24 दिनांक- 20.05.24 धारा-341/323/337/338/504/34 भा०द०वि० दर्ज किया गया।

इसके साथ ही सारण लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के छपरा विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि मनोज कुमार, पिता- स्व० पशुपति नाथ सिंह के ऑनलाइन प्राप्त आवेदन, जिसमे इनके द्वारा राजद प्रत्याशी डॉ० रोहिणी आचार्या एवं 07 नामजद समर्थकों एवं 50 अज्ञात के विरुद्ध दिनांक- 20.05.24 को संध्या में छपरा विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या- 318, 319 पर फर्जी मतदान करने एवं विरोध करने पर भाजपा के पोलिंग एजेंट सुनील कुमार सिंह एवं भाजपा कार्यकर्ता सत्यानन्द सिंह के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट करने में आरोप में नगर थाना कांड संख्या- 349/24, दिनांक 22.05.24, धारा 341/323/337/338/307/171(C)/188/504/506 /34 भा०द०वि० एवं 126/130/133 आर0पी0 एक्ट, 1951 दर्ज किया गया है। इन कांडो में पर्यवेक्षण के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। 

सारण पुलिस ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि पुनः अगले दिन दिनांक- 21.05.2024 को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त मतदान केंद्र से कुछ दूरी दूरी पर भिखारी ठाकुर चौक पर कुछ असामाजिक तत्वों ने 3 व्यक्तियों को गोली मारकर जख्मी किया है। जांच में सामने आया है कि यह घटना दो व्यक्ति के बीच विवाद से प्रारंभ हुई, जो बढ़कर गोलीबारी तक पहुँच गयी।

इस घटना में चंदन राय, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता- नागेंद्र राय, सा०- बड़ा तेलपा, थाना- नगर, जिला-सारण की मृत्यु हो गई है एवं दो व्यक्ति 1. गुड्डू राय, पिता-शंभू राय एवं 2. मनोज राय, पिता- विदेशी राय दोनों सा०- बड़ा तेलपा मठिया, थाना- नगर, जिला- सारण घायल हुए, जो पटना में ईलाजरत हैं एवं खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं।

इस सम्बन्ध में निम्नलिखित काण्ड दर्ज किये गए हैं।

पु०अ०नि० चन्दन कुमार के बयान पर नगर थाना कांड संख्या 347/24, दिनांक 22.05.24, धारा- 147/148/149/188/323/324/337/307/353 भा0द0वि0 एवं      27- आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। इस कांड में पर्यवेक्षण के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी |

मृतक के पिता नागेंद्र राय के आवेदन पर 12 नामजद व अन्य अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध नगर थाना कांड संख्या- 346/24, दिनांक- 21.05.24, धारा 147/148/149/307/302/120 (बी)/34 भा0द0वि0 एवं 27- आर्म्स एक्ट दर्ज कर इस घटना के 02 मुख्य अभियुक्तों 1. रामाकांत सिंह, उम्र 62 वर्ष, पिता- स्व० जयनारायण सिंह सोलंकी, 2. रविकांत सिंह उर्फ़ रामप्रताप सिंह, उम्र 47 वर्ष, पिता- देवेन्द्र सिंह, दोनों सा०- बड़ा तेलपा नई बस्ती, थाना- नगर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ कर इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 रायफल, 01 रिवॉल्वर एवं 56 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है ।

सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काऊ मैसेज के प्रसार को रोकने हेतु दो दिन के लिए जिले में इन्टरनेट सेवाएँ भी बंद की गई है । इन्टरनेट सेवा बंद होने से पूर्व सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज के लिए सम्बंधित धारक के विरुद्ध सारण जिला साइबर थाना कांड संख्या 160/24, दिनांक- 21.05.24, धारा- 153/153(a)/504/505(i)(c)/505(ii)/506/120 (बी) भा०द०वि० एवं 67-IT एक्ट दर्ज किया गया है। इस कांड में पर्यवेक्षण के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी ।

घटनास्थल निरीक्षण के लिए बुलाये गए FSL, मुजफ्फरपुर की टीम द्वारा विभिन्न सैंपल एकत्र किये गए हैं। घटनास्थल से 01 जिन्दा कारतूस एवं 04 खोखे को भी बरामद किया गया है। घटना से सम्बंधित विडियो फुटेज भी प्राप्त हुआ है, जिसे विधिवत जब्त किया गया है। इसकी मदद से घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है।

हत्याकाण्ड में शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु एक SIT का गठन किया गया है। प्राप्त सबूतों के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। फरार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी, आत्मसमर्पण नहीं होने की स्थिति में इनके संपत्ति की कुर्की-जब्ती हेतु प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

घटना से जुड़े शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी के अनुज्ञप्ति रद्दीकरण की कार्रवाई भी की जा रही है। क्षेत्र में शांति बनाये रखने हेतु घटनास्थल एवं उसके आस-पास पालीवार दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी/बल की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों से फ्लैग मार्च भी कराया गया है। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें