छपरा नगर निगम क्षेत्र में 30 किलोमीटर मुख्य नाला का होगा निर्माण

छपरा नगर निगम क्षेत्र में 30 किलोमीटर मुख्य नाला का होगा निर्माण

Chhapra: स्थानीय सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि 17 वर्ग किमी में फैला छपरा शहरी क्षेत्र में 6 लाख से अधिक लोग रहते है। लेकिन यहां जल जमाव की विकट समस्या है जिसका कई प्रयासों के बाद भी निदान नहीं हो पा रहा था। लेकिन अब छपरा जल जमाव से मुक्त होगा क्योंकि आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इसके लिए बिहार कैबिनेट ने 134 करोड़ 97 लाख 8900 की स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम योजना स्वीकृत कर लिया है। योजना के कार्यान्वयन के लिए कार्यकारी एजेंसी के रूप में राज्य सरकार के उपक्रम बुडको को नामित किया गया है।

इसके पहले 150 करोड़ की लागत से नमामि गंगे परियोजना भी चल रही है। अब 134 करोड़ 97 लाख 8900 रुपये की स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम योजना को छपरा में कार्यान्वित किया जायेगा। इस योजना को नमामि गंगे परियाजना से भी जोड़ने का प्रस्ताव है जिससे एक सुद्ढ़ जल निकासी प्रबंधन हो पायेगा और शहर वासियों के लिए कई दशकों तक जलजमाव की समस्या समाप्त हो जाएगी। इससे छपरा शहर और उसके आसपास के क्षेत्र का जल निकासी समुचित ढंग से हो पाएगा।

इससे पहले सांसद रुडी ने 244 करोड़ की लागत वाली नमामि गंगे परियोजना का छपरा में कार्यान्वयन कराया है जिसके तहत एसटीपी का निर्माण कार्य बुडको के द्वारा कराया जा रहा है। यह एक बहुउद्देशीय योजना है जिसमें गंदे जल को शोधित कर पुनः कृषि कार्य के उपयोग में लाया जा सकेगा। शेरपुर गांव में एक प्लांट बुडको के द्वारा लगाया जा रहा है। इस योजना के पूर्ण होने के पश्चात बुडको के द्वारा 15 साल तक इसका रखरखाव संधारण और पुनर्मरमती का कार्य भी किया जाएगा। इससे निगम क्षेत्र के मुख्य 39 नालों को पाइप लाइन से संबद्ध करने का कार्य चल रहा है।

स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम परियोजना में खनुआ नाला के अतिक्रमण मुक्त कराये गये क्षेत्र में भी निर्माण कराया जाना है। इसके पहले भी सांसद रुडी ने अपने प्रयास से प्रथम फेज में 29.9 करोड़ और 21.25 करोड़ की राशि खनुआ नाला के लिए आवंटित करवा चुके है। अब स्वीकृत लगभग 135 करोड़ की राशि से छपरा शहर के लिए आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण हो पायेगा।

0Shares
Prev 1 of 239 Next
Prev 1 of 239 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें