Chhapra: सारण जिला के पहलेजा ओपी थाना सोनपुर अन्तर्गत एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक स्कार्पियों एवं दो चाकू के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है|
पुलिस के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि पहलेजा ओपी अध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि स्कार्पियों सवार कुछ अपराधी हथियार से लैस होकर सोनपुर थानाक्षेत्र में लूट की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर छापामारी के क्रम में संतोष कुमार पाण्डेय, पिता शशिभूषण पाण्डेय, सा० गोरीपुन्दा, थाना फतुहा जिला – पटना और मो0 टेनी, पिता मो० चामो, सा० गुमटी न0-01, सचिवालय हाल्ट, थाना सचिवालय, जिला – पटना को पकड़ा गया।
पूछताछ एंव तलाशी के क्रम में एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक स्कार्पियो दो चाकू एवं एक मोबाईल जब्त किया गया। इस संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या-275 / 23, दिनांक 17.04.2023 धारा-399 / 402 भा0द0वि० एवं 25 ( 1-बी) ए / 26/35 आर्म्स अधि० दर्ज कर घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु कार्रवाई की जा रही है।