छपरा में तापमान पहुंचा 44 डिग्री, बुधवार को भी जारी रहेगी सूर्य की तपिश

छपरा में तापमान पहुंचा 44 डिग्री, बुधवार को भी जारी रहेगी सूर्य की तपिश

Chhapra: मंगलवार को शहर से लेकर गांव तक गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को घरों में रोके रखा. मंगलवार को छपरा शहर का तापमान 44 डिग्री अधिकतम और 27 डिग्री न्यूनतम आंका गया. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी तापमान 44 डिग्री तक रहने का अनुमान है.

इसे भी पढ़ें: सदर अस्पताल का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, दिये कई महत्वपूर्ण निदेश

मंगलवार की शाम 6 बजे तापमान 41 डिग्री पाया गया. तापमान बढ़ने से सड़कों पर सन्नाटा रहा लेकिन सबसे ज्यादा मुश्किल स्कूली बच्चों को हुई स्कूलों की छुट्टी के बाद घर जाने के दौरान उन्हें गर्म हवा के थपेड़ों को सहना पड़ा.

बढ़ते तापमान को देखते हुए पटना, मुजफ्फरपुर और सिवान सहित अन्य जिलों में दिन के 11:30 बजे तक ही सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के संचालन का समय निर्धारित किया गया है. ऐसे में सारण जिले में इस तरह के कोई आदेश जारी नही किए गए है. जिससे कि स्कूली बच्चों को रहता मिल सकें.

उधर बढ़ती तपिश से सड़कों से लोग नदारद हो चुके है. ज्यादा आवश्यकता वाले ही सड़कों पर अपने कार्यों को करने में जुटे है. ऐसे में बढ़ते तापमान ने लोगो का जीना मुहाल किया हुआ है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें