Chhapra: सारण जिला के सभी और निजी विद्यालयों में अध्यापन कार्य सुबह 10:30 बजे तक ही होगा.
इस बाबत जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा वर्तमान में अत्यधिक गर्मी एवं लू का प्रकोप को देखतें हुए विद्यालय का संचालन दिनांक 19 से 30 अप्रैल 2023 तक प्रातः 6:30 बजे से पूर्वाह्न 10:30 बजे तक करने के निर्देश दिए गए है.
आपको बता दें कि जिले में भीषण गर्मी और लू से दोपहर में तापमान में भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है. जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव करने की आशंका के मद्देनजर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने ऐतियातन विद्यालयों में अध्यापन कार्य को सुबह 10:30 बजे तक ही संचालित करने के निर्देश दिए हैं.