संत जोसेफ विद्यालय के 125 छात्रों का हुआ नेत्र जांच

संत जोसेफ विद्यालय के 125 छात्रों का हुआ नेत्र जांच

Chhapra: संत जोसेफ्स एकडेमी के प्रांगण में अखण्ड आई हॉस्पिटल, मस्ती चक द्वारा आँख जाँच हेतु मेडिकल कैम्प लगाया गया . जिसमे 125 बच्चों में आँख की समस्या पायी गयी .जिन्हे अपने वाहन द्वारा अखण्ड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्ती चक भेज कर उचित उपचार किया गया.

इस कैम्प में प्रिया राय, वन्दना, नेहा सिंह, प्रियंका भारती, अपर्णा रंजन, प्रेरणा, जया कुमारी ने आँखों की जाँच की, जिसमे डॉ. श्रेया गुप्ता ने बताया की बच्चों में माइनर समस्या रहने पर माता – पिता और शिक्षक भी उसे समझ नहीं पाते हैं. जिससे बाद में समस्या और बढ़ जाती है हैं जिसको ठीक करना कठिन हो जाता है.कैम्प के अंतिम दिन विद्यालय के सचिव डॉ. देव कुमार सिंह ने सभी डॉक्टर और उनके स्टाफ को विद्यालय में आँख जांच हेतु कैम्प लगाने के लिए जिससे बच्चों में जागरूकता आया, उन्हें आभार व्यक्त किया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें