Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भावी प्रत्याशियों के द्वारा क्षेत्र में लगातार दौरा की किया जा रहा है. छपरा विधानसभा कसीट से भावी प्रत्याशी सुभाष राय उर्फ़ झरिमन राय भी इन दिनों लगातार जनसंपर्क में जुटे हुए है.
झरिमन ने छपरा विधानसभा क्षेत्र के कचनार मठिया, कुरई छपरा, रेपुरा, गोदना ब्राम्हण टोली, गोदना मठिया, वार्ड नंबर 16 आदि गावो का भ्रमण किया. इस दौरान बुजुर्गो, नवजवानों एवं छात्रों का से जनसंपर्क हुआ.
उन्होंने बताया कि लोगों का कहना है कि आप हम लोगो के लिए हमेशा सुख दुख एवं सभी प्रकार के समस्याओं के निराकरण के लिए तैयार रहते है. इस बार आगामी विधान सभा चुनाव में पार्टी टिकट दिया तो ठीक है नहीं तो निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे.