सरकार द्वारा DAP खाद पर सब्सिडी बढ़ाने का निर्णय ऐतिहासिक और किसान हितैषी: रामदयाल शर्मा

Chhapra: केन्द्र सरकार द्वारा खाद सब्सिडी बढ़ाने का निर्णय किसान हितैषी और ऐतिहासिक है. उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहीं. 

इसे भी पढ़ें : DAP खाद पर सब्सिडी 140% बढ़ाई गई, किसानों को एक बैग 2400 के बजाय अब 1200 रुपये में मिलेगा

उन्होंने केंद्र सरकार के इस फैसले पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि DAP खाद पर सब्सिडी 140% बढ़ाई गई. किसानों को DAP पर 500 रुपये प्रति बोरी से बढ़कर अब 1200 रुपये प्रति बोरी की सब्सिडी मिलेगी।. DAP का एक बैग 2400 रुपये के बजाय अब 1200 रुपये में मिलेगा.

सरकार इस सब्सिडी हेतु 14,775 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय करेगी. DAP खाद के लिए सब्सिडी 500 रुपये प्रति बैग से, 140% बढ़ाकर 1200 रुपये प्रति बैग, करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया. वही अक्षय तृतीया के दिन PM-KISAN के तहत किसानों के खाते में 20,667 करोड़ रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर करने के बाद, किसानों के हित में यह दूसरा बड़ा फैसला है.

0Shares
A valid URL was not provided.