रैली निकाल लियो क्लब ने शत-प्रतिशत वोट के लिये वोटरों को किया जागरुक

रैली निकाल लियो क्लब ने शत-प्रतिशत वोट के लिये वोटरों को किया जागरुक

Chhapra: अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण, लियो फेमिना एवं सनराईज कोचिंग के संयुक्त तत्वावधान में मतदान के दो दिन पहले शहर में भव्य रैली के माध्यम से सारण में शत-प्रतिशत वोटिंग के लिये मतदाताओं को जागरुक किया गया.

रैली को लायंस क्लब के जिलापाल लायन डा एस के पान्डे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं अपने संबोधन में कहा कि वोट देना हमारा अधिकार है, इस अधिकार का उपयोग एक-एक मतदाता को अवश्य करना चाहिये एवं लियो क्लब युवाओं का क्लब है और युवा जब इतने बड़े स्तर पर मतदाता जागरुकता रैली कर रहें हैं तो इसका सकारात्मक असर 06 मई को वोटिंग में अवश्य दिखेगा जो सारण के लिये गर्व की बात होगी.

वहीं इस कार्यक्रम के चेयरपर्सन लियो प्रकाश कुमार ने कहा कि लियो क्लब के सदस्यों एवं विधार्थियों ने स्लोगन के माध्यम से वोटरों को वोट देने के लिये जागरुक किया है, वोटरो ने भी लियो क्लब के इस अभियान की प्रशंसा की साथ हीं वादा किया कि वह 06 मई को मतदान अवश्य करेंगे. रैली में “देश तरक्की तभी करेगा, हर वोटर जब वोट करेगा.” , “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो”, जैसे जागरुकता नारे लगाये गयें जो वोटरों को अपनी ओर आकर्षित किया.

रैली में जिलापाल लायन डा एस के पान्डे, लियो अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, फेमिना अध्यक्ष मधुमीता, लियो चेयरपर्सन डा नवीन द्विवेदी, आर सी लायन एस जेड ए रिज्वी, लायन अजय सिन्हा, लायन दिलिप चौरसिया, लियो अमरनाथ, लियो शवेता, लियो शिवांगी, लियो जिया, लियो विकास, लियो सनी पठान, लियो रोहित प्रियदर्शी, लियो रवी, लियो स्वराज, लियो अनुरंजन, लियो पिन्टू गुप्ता, लियो नारायण जी, लियो अभिषेक गुप्ता, लियो अली अहमद, लियो एस के सिंह, लियो प्रकाश, लियो सोनू सिंह एवं सनराईज कोचिंग के प्रभात कमार के साथ सैकड़ों विधार्थियों ने भाग लिया. उक्त जानकारी लियो पी आर ओ लियो आलोक गुप्ता ने दी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें