इतिहास के पन्नों मेंः 21 जुलाई

इतिहास के पन्नों मेंः 21 जुलाई

लॉर्ड्स में पहला मैचः क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले एतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान में पहला टेस्ट मैच 21 जुलाई 1884 को खेला गया। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे दो परंपरागत प्रतिद्वंद्वियों के बीच खेले गए इस मैच में इंग्लैंड विजेता रहा। पारी और पांच रनों से यह टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीता। पहली पारी में इंग्लैंड के गेंदबाज टेड पीट ने छह और दूसरी पारी में जॉर्ज उलएट ने सात विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इंग्लैंड की तरफ से एलेन स्टील ने अपना पहला शतक जड़ा। हालांकि इंग्लैंड के महान बल्लेबाज डब्लू.जी. ग्रेस केवल 14 रन बनाकर आउट हो गए। कई खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद किसी भी खिलाड़ी को मैन ऑफ दी मैच का खिताब नहीं दिया गया क्योंकि तब यह प्रचलन शुरू नहीं हुआ था। खास बात यह है कि लॉर्ड्स के मैदान में खेला गया पहला टेस्ट मैच, क्रिकेट के इतिहास का केवल 15वां मैच ही था।

अन्य अहम घटनाएंः
1883ः कोलकाता में देश के पहले सार्वजनिक थियेटर की शुरुआत।
1888ः ब्रिटेन के आविष्कारक डनलप ने टायर व ट्यूब तैयार किए जो परिवहन साधनों की गति बढ़ाने में मददगार हुई।
1960ः श्रीलंका (तब सिलोन) में सिरिमावो भंडारनायके विश्व की प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनीं।
1962ः भारत और चीन के बीच सीमा पर युद्ध।
1963ः काशी विद्यापीठ को विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया।
2007ः प्रतिभा देवी पाटिल भारत की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं।
2008ः नेपाली कांग्रेस के भारतीय मूल के रामबरन यादव नेपाल के पहले राष्ट्रपति चुने गए।

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें