इतिहास के पन्नों मेंः 19 जुलाई

इतिहास के पन्नों मेंः 19 जुलाई

स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत का जन्मः स्वतंत्रता की लड़ाई का शंखनाद करने वाले अमर सेनानी मंगल पांडे का जन्म 19 जुलाई 1827 को उत्तर प्रदेश के बलिया में हुआ। उन्होंने ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ क्रांति की शुरुआत करते हुए 29 मार्च 1857 को बैरकपुर में अंग्रेजी अफसरों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था।

मंगल पांडे कलकत्ता की बैरकपुर छावनी में 34वीं बंगाल नेटिव इन्फैंट्री की पैदल सेना के सिपाही नंबर 1446 थे। उन्हें अंग्रेज अफसरों पर गोली चलाने व उनपर हमला करने के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गयी। मंगल पांडे को फांसी की सजा की खबर से कई छावनियों में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ गुस्सा भड़क गया। इसे देखते हुए अंग्रेजी सरकार ने तय समय 18 अप्रैल से दस दिन पहले 08 अप्रैल को ही इस अमर बलिदानी को फांसी दे दी। मंगल पांडे को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का पहला क्रांतिकारी माना जाता है।

अन्य अहम घटनाएंः

1763ः ब्रिटिश सेना ने बंगाल के शासक मीर कासिम को पश्चिम बंगाल में पराजित किया।

1848ः न्यूयॉर्क के सिनिका फॉल्स में पहला महिला अधिकार सम्मेलन आयोजित।

1969ः अपोलो द्वितीय के अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रन्ग और बज ऑल्ड्रिन ने यान से बाहर निकलकर चंद्रमा की कक्षा में चहलकदमी की।

1969ः भारत सरकार ने देश के 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया।

1974ः क्रांतिकारी उधम सिंह की अस्थियों को लंदन से स्वदेश लाया गया।

2003ः रूस के अंतरिक्ष यात्री यूरी माले थान्को अंतरिक्ष में शादी रचने वाले पहले व्यक्ति बने।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें