नेपाली प्रधानमंत्री देउबा ने हासिल किया विश्वास मत, प्रधानमंत्री ने दी बधाई

नेपाली प्रधानमंत्री देउबा ने हासिल किया विश्वास मत, प्रधानमंत्री ने दी बधाई

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की है।

देउबा के रविवार को नेपाल की संसद में विश्वास मत हासिल किए जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट के जरिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि वह नेपाल के साथ अपनी विशिष्ट साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं। प्रधानमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी और दोनों देशों के लोगों के बीच गहरे संबंधों का भी जिक्र किया।

इसके जवाब में देउबा ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वे दोनों देशों और लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने की आशा करते हैं।

उल्लेखनीय है कि नवनियुक्त प्रधानमंत्री देउबा ने रविवार को 275 सदस्यीय नेपाली संसद के निचले सदन में 165 मत हासिल किए थे। 75 वर्षीय नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष देउबा ने केपी शर्मा ओली के बाद शासन की बागडोर संभाली है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें