पाकिस्तान के कई हिस्सों में महसूस हुए भूकंप के जोरदार झटके

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर समेत पाकिस्तान के कई हिस्सों में रविवार को जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए. इन झटकों में तीन लोगों की मौत हो गई. भूकंप के झटके 10-15 सेकंड तक महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान और तजाकिस्तान के सीमाई क्षेत्र में हिंदूकुश पर्वतमाला में 236 किलोमीटर की गहराई में था.

पाकिस्तान में भूकंप के झटके खबर पख्तूनख्वा और पंजाब प्रांत के अलावा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर एवं गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्रों में महसूस किए गए. राजधानी इस्लामाबाद में लोग दहशत के चलते घरों से बाहर निकल आए और वे प्रार्थना करते देखे गए. पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर भयानक भूकंप आया था, जिसमें करीब 200 लोगों की जान चली गई थी.

0Shares
A valid URL was not provided.