छठ के गीतों से वातावरण हुआ छठमय

Chhapra: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर लोग तैयारी में जुटे हुए हैं. नहाय खाय के बाद आज व्रती खरना करेंगी.

आस्था के महापर्व छठ को लेकर वातावरण छठमय हो चला है. नदी घाटों पर तैयारियां चल रही हैं. उसके साथ-साथ घरों में भी लोग छठ पूजा की तैयारी में जुटे हुए हैं.

इस दौरान छठ पूजा से जुड़े गीत और संगीत भी लगातार बज रहे हैं. इन गीतों से वातावरण छठमय हो गया है. लोग भक्ति भाव से छठ पूजा की तैयारी कर रहे हैं. वहीं बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है. जहां खरीदारी के लिए लोग पहुंच रहे हैं.

महापर्व छठ पर बाजारों में रौनक, पूजा की तैयारी में जुटे लोग

#छठ #ChhathPuja #Chhath #छठपूजा2020 #ChhathPuja2020

Posted by Chhapra Today on Wednesday, 18 November 2020

छठ पूजा को बिहार समेत उत्तर प्रदेश और यूं कहें कि अब तो विदेशों तक लोग करते हैं. पूजा के परंपरा को अब विदेशों में भी लोग निभा रहे हैं. हर ओर छठ पूजा के गीतों से वातावरण भक्ति मय हो चला है. वही सोशल मीडिया पर भी लोग छठ के अलग-अलग गीतों को शेयर कर अपनी भावनाओं को प्रस्तुत कर रहे हैं.

महापर्व छठ पर बाजारों में रौनक, पूजा की तैयारी में जुटे लोग

#छठ #ChhathPuja #Chhath #छठपूजा2020 #ChhathPuja2020

Posted by Chhapra Today on Wednesday, 18 November 2020

0Shares
A valid URL was not provided.