छ्परा के संदीप ने विदेशी जमीं पर रक्तदान कर बचाई मरीज की जान

छ्परा के संदीप ने विदेशी जमीं पर रक्तदान कर बचाई मरीज की जान

Chhapra: सच में रक्त का कोई विकल्प नहीं होता, इंसान हीं इंसान के काम आता है और उसमें भी यदि कोई भारतीय विदेश की धरती पर जाकर रक्तदान करता है तो यह गर्व की बात होती है . आपको बता देें लियो क्लब छपरा सारण के सद्स्यगण नेपाल भ्रमण पर थे, तभी उन्हें फेसबुक के माध्यम से मालुम हुआ कि काठमांडू में किसी जरूरतमंद मरीज को बी पोजिटिव ब्ल्ड की आवश्यकता है. तब उन्होने लियो क्लब काठमांडू से संपर्क किया एवं लियो छपरा के कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने नोबल हौस्पिटल काठमांडू में अपना भारतीय रक्त देकर नेपाली मरीज की जान बचाई.

लियो क्लब काठमांडू के सदस्यों ने इस नेक कार्य के बाद लियो क्लब छपरा सारण का आभार प्रकट किया एवं यहाँ से गये सदस्यों को क्लब पिन देकर सम्मानित भी किया.

लियो काठमांडू की अध्यक्ष निशिथा बर्ण्वाल ने कहा कि सच में भारतीयों का दिल बहुत बड़ा होता है. एवं इस तरह के अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम से लियो क्लब के ग्लोबल सेवा कार्य का पता चलता है.

इस नेक अवसर पर लियो क्लब छपरा के अध्यक्ष अमरनाथ, लियो काठमांडू कैलाश की अध्यक्ष निशिथा वर्णवाल, छपरा से साकेत श्रीवास्तव, आलोक गुप्ता, संदीप गुप्ता, प्रकाश, काठमांडू से एन्जिला पेदौल, प्रसना परसाई, पूजा बजागई, सजदा शाक्या एवं कविता श्रेष्ठा मौजुद थीं.

0Shares
Prev 1 of 237 Next
Prev 1 of 237 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें