नए सामाजिक संगठन ‘भारतीय जनसेवा युवा मोर्चा’ की कमिटी का हुआ गठन

नए सामाजिक संगठन ‘भारतीय जनसेवा युवा मोर्चा’ की कमिटी का हुआ गठन

Chhapra: सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई. जिस के अध्यक्षता वरिष्ठ छात्र युवा नेता शेख नौशाद ने की. बैठक में उपस्थित सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार स्वतंत्र रूप से रखें और नया सामाजिक संगठन (मोर्चा) बनाने का प्रस्ताव रखा.

जिसमें भारतीय जनसेवा युवा मोर्चा नाम पर सबके सहमति बनी और यही नाम फाइनल किया गया. छात्र युवानेता शेख नौशाद ने कहा कि यह मोर्चा छात्र- युवाओं, शोषितों- पीड़ितों की आवाज बनेगा. भ्रष्ट सरकारी विभाग और पदाधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करेगा. साथ ही स्वच्छता, पर्यावरण के लिए भी मोर्चा काम करेगी. सारण के पहला ऐसा मोर्चा होगा जो अपने बैनर के माध्यम से शहर में ‘जनता दरबार ‘लगाकर लोगों की समस्याओं के समाधान करेगी बैठक के बाद मोर्चा के कार्यकारिणी का गठन किया गया.

कमिटी इस प्रकार है:
छात्र जिला अध्यक्ष: राहुल कुमार
छात्र जिलाकार्यकारिणी अध्यक्ष: अजीत कुमार मांझी
युवा जिला अध्यक्ष: डब्लू राज
विश्वविद्यालय अध्यक्ष: विशाल कुमार
विश्वविद्यालय कार्यकारिणी अध्यक्ष: नाशीर रज़ा ख़ान
मोर्चा प्रवक्ता: अरशद उर्फ प्रिंस
जिला प्रवक्ता: सन्नी पठान
मोर्चा आईटी सेल: दीपक पंडित, जगदीश प्रसाद, मिडिया प्रभारी कौशर अली खान, संगठन प्रभारी राहुल रुद्र यादव, संरक्षक मंडल सदस्य रशीदुल रहमान, मो0 इस्लामुद्दीन, इम्तियाज ख़ान उर्फ गुड्डू, जावेद इकबाल उर्फ मुन्ना, बैठक में उपस्थित मुनचुन यादव, अरमान अली, बाल मुकुंद चौहान, गोपाल जी, लगन देव यादव, आशिफ खान, मंदीप सिंह, प्रशांत कुमार, शेख दिलशाद, शेख मुस्ताक इत्यादि.

0Shares
Prev 1 of 239 Next
Prev 1 of 239 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें