खरना के लिए व्रतियों ने किया स्नान ध्यान, खरना पूजा आज

Chhapra: आस्था के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो चुका है. अनुष्ठान के दूसरे दिन सोमवार को व्रतियों ने नदी, सरोवर एवं तालाबों में स्नान कर पूजा अर्चना की. स्नान ध्यान के बाद व्रति अब संध्या में भोजन की तैयारी करेगी.

व्रत के दूसरे दिन व्रती गुड़ की खीर, रोटी, पराठा एवं केला से खरना विधि को पूरा करती है. खरना विधि के साथ ही सूर्य आरधना के महापर्व छठ को लेकर 36 घंटे का निर्जला व्रत प्रारम्भ हो जाएगा.

0Shares
A valid URL was not provided.