Bangluru: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का 59 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. अनंत कुमार कैंसर से जूझ रहे थे. उन्होंने सोमवार सुबह लगभग 2 बजे बेंगलुरू के अस्पताल में आखिरी सांस ली.
काफी समय से उनका इलाज चल रहा था. बेंगलुरू के अस्पताल में एडमिट होने से पहले उनका इलाज लंदन और न्यूयॉर्क में चल रहा था जिसके बाद 20 अक्टूबर को उन्हें खराब हालत के चलते बेंगलुरू के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अनंत कुमार कर्नाटक के बेंगलुरु साउथ से सांसद थे.वह केंद्र सरकार में संसदीय कार्यमंत्री थे.
अनंत कुमार की निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने दुख प्रकट किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनंत कुमार के निधन पर शोक जताते हुए कहा, मेरे मूल्यवान सहयोगी और दोस्त, श्री अनंत कुमार जी के निधन से बेहद दुखी हूं. वह एक असाधारण नेता थे, जिन्होंने एक छोटी उम्र में सार्वजनिक जीवन में प्रवेश किया और अत्यंत परिश्रम और करुणा के साथ समाज की सेवा करने के लिए चले गये. वह हमेशा अपने अच्छे काम के लिए याद किये जाएंगे.