#AajKaDin महान क्रांतिकारी, शायर राम प्रसाद बिस्मिल की आज जयंती

#AajKaDin महान क्रांतिकारी, शायर राम प्रसाद बिस्मिल की आज जयंती

सरफ़रोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है।
देखना है ज़ोर कितना, बाज़ु-ए-कातिल में है?

वक़्त आने दे बता, देंगे तुझे ऐ आसमाँ!
हम अभी से क्या बतायें, क्या हमारे दिल में है?
                                                              बिस्मिल
भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महान क्रान्तिकारी और शायर राम प्रसाद बिस्मिल का जन्म आज ही के दिन 1897 में हुआ था.

‘बिस्मिल’ जी का जन्म उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में 11 जून 1897 को हुआ था. उन्होंने 19 वर्ष की आयु में क्रान्तिकारी मार्ग में कदम रखा था. 11 वर्ष के क्रान्तिकारी जीवन में उन्होंने कई पुस्तकें लिखीं और स्वयं ही उन्हें प्रकाशित किया.

हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन के सदस्य ‘बिस्मिल’ जी मैनपुरी षड्यन्त्र व काकोरी-काण्ड जैसी कई घटनाओं मे शामिल थे. ‘बिस्मिल’ जी को 30 वर्ष की आयु में ब्रिटिश सरकार ने फाँसी दे दी थी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें