मुम्बई: मारिन ड्राइव में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मारे गए लोगों व शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकी समुद्री रास्ते से भारत की व्यावसायिक राजधानी में दाखिल हुए और 170 बेगुनाहों को बेरहमी से गोलियों से छलनी कर दिया था. इस हमले में 308 लोग जख्मी भी हुए थे.
Paid humble tributes and salutes to the brave heroes who sacrificed their lives to protect several lives on 26/11 in Mumbai. pic.twitter.com/9iR0buwSQp
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 26, 2016
इस हमले में नौ आतंकी मारे गये थे, जबकि जिंदा पकड़े गए आतंकी अजमल कसाब को पिछले साल 21 नवंबर को फांसी दे दी गई.