छपरा: मद्य निषेध दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने शहर में जागरूकता रैली निकाली. शनिवार की सुबह रैली राजेंद्र स्टेडियम से निकाली गयी. जो शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए अपने-अपने स्कूल की ओर गयी. रैली के दौरान बच्चों ने आम जनता से नशा नही करने की अपील की.
रैली में गंगा देवी आर्य कन्या मध्य विद्यालय, आदर्श कन्या मध्य विद्यालय, डी.ए.भी कन्या मध्य विद्यालय, जिला स्कूल आदि विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.