नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पम्पोर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में 8 जवान शहीद हो गए वही 20 से ज्यादा के घायल होने की खबर है.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हमले पर दुख जताते हुए शहीद जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है. सीआरपीएफ कमांडेंट राजेश यादव ने बताया कि आतंकियों ने सीआरपीएफ की बस को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. अचानक हुए हमले में जवानों को संभलने का मौका नहीं मिला. पहले 5 जवानों के शहीद होने की खबर थी, जो बाद में बढ़कर 8 हो गए. टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले की जिम्मेदारी लश्कर ने ली है.