नगरा: नगरा ओपी के अफौर गाँव में शनिवार को ग्रामीणों की सूचना पर एक कुआं से 67 बोतल शराब पुलिस ने बरामद किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुखे कुँए में जब ग्रामीणों की नज़र पड़ी तो उसमे शराब की बोतले दिखीं. बोतले देख ग्रामीणों ने पुलिस को खबर की. ओपी प्रभारी अनुज कुमार पाण्डेय ने वहां पहुँच कर कुआं से सभी बोतलों को निकलवाया. ओपी प्रभारी ने कहा कि इसकी जाँच की जा रही है.
जल्द ही अवैध शराब के धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
A valid URL was not provided.