सुब्बाराव जी के विचार हम सबकी अमूल्य धरोहर हैं

सुब्बाराव जी के विचार हम सबकी अमूल्य धरोहर हैं

प्रख्यात गांधीवादी, नौजवानों के प्रेरणा स्रोत, राष्ट्रीय युवा योजना के संस्थापक, राष्ट्रीय एकता-अखण्डता के प्रतीक और भाई जी के नाम से विख्यात डा.एस एन सुब्बाराव के निधन पर गाजियाबाद के इंदिरापुरम के नीति खण्ड में तीसरी सरकार अभियान के प्रणेता, प्रख्यात चिंतक डा.चंद्र शेखर प्राण के आवास पर एक शोक सभा आयोजित हुई।

इसकी अध्यक्षता जाने-माने गांधी वादी और समूचे देश में बा-बापू 150 अभियान के अंतर्गत बापू के विचारों की अलख जगाने वाले रमेश चंद्र शर्मा ने की। शोक सभा में अनुयायियों-समर्थकों के अलावा अनेक पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों और गांधीवादियों ने भाग लिया। सभा में उपस्थित जनों ने स्मृति में दो मिनट का मौन रख उनको अपनी भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित कीं।

सभा में उपस्थित जनों ने भाई जी को युगदृष्टा, आजीवन समूचे देश में शिविरों के माध्यम से देश की एकता और अखण्डता की अलख जगाने वाला अप्रतिम योद्धा की संज्ञा देते हुए कहा कि उनका सम्पूर्ण जीवन देश को समर्पित था। वह प्रतिपल देश के कल्याण और युवा पीडी़ को संस्कारवान बनाने के बारे में सोचते रहते थे। यही नहीं देशभर में जहां-जहां युवाओं के शिविर आयोजित होते थे, उनमें जीवन किस तरह अनुशासित हो, आचरण की सभ्यता दैनंदिन जीवन में व्यवहार में किस तरह फलित हो ,इस बाबत न केवल संदेश देते थे बल्कि उनमें देशभक्ति की भावना चिरस्थायी बनी रहे, इसकी शपथ भी दिलाते थे। आज उनका सादगी पूर्ण आदर्शमयी जीवन हम सबके लिए कीर्ति स्तंभ की तरह है जो हमें सत्य के आलंबन की प्रेरणा देता है। हम सबका दायित्व है कि हम उनके बताये मार्ग पर चलकर उनके सपनों का भारत बनायें। यही उनको हम सबकी सच्ची श्रृद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से डा. चंद्रशेखर प्राण, गांधीवादी रमेश भाई, प्रख्यात सर्वोदयी कार्यकर्ता, शिक्षाविद राजा अरविंद सिंह कुशवाहा, महोबा, जाने-माने गांधीवादी लेखक डा.अनिल दत्त मिश्रा, डा.प्रकाश त्यागी, जोधपुर, महंत भाई तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता अभय प्रताप, नागेन्द्र प्रसाद, प्रख्यात पर्यावरण कार्यकर्ता, समाजसेवी प्रशांत सिन्हा, बिहार, वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार मिश्र और पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत सहित अनेकों हित चिंतकों-अनुयायियों की उपस्थिति उल्लेखनीय थी।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें