नयी दिल्ली: माइक्रो ब्लॉगिंग साईट ट्विटर पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के बीच वार छिड़ गया है.
इस टि्वटर वार की शुरुआत बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के उस ट्वीट से हुई जिसमे उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी को ट्वीट कर dear@ smriti irani लिख कर एक ट्विट किया. अशोक चौधरी के इस ट्वीट पर स्मृति ईरानी ने आपत्ति जाहिर की और ट्वीट कर कहा कि महिलाओं को डियर कह के कब से संबोधित करने लगे अशोक जी?
बिहार अशोक चौधरी ने सबसे पहले ट्वीट कर कहा, “Dear.@smritiirani ji, कभी राजनीति और भाषण से वक़्त मिले तो शिक्षा निति की तरफ भी ध्यान दें “
“Dear .@smritiirani ji, कभी राजनीति और भाषण से वक़्त मिले तो शिक्षा निति की तरफ भी ध्यान दें”
— Dr. Ashok Choudhary (@AshokChoudhaary) June 14, 2016
इस ट्वीट के बाद स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा कि महिलाओं को डियर कह के कब से संबोधित करने लगे अशोक जी?
इस पर अशोक चौधरी ने जवाब दिया ‘उन्होंने अपमान नहीं सम्मान की तौर पर इस शब्द का इस्तेमाल किया और प्रोफशनल बातचीत की शुरुआत ‘डियर’ शब्द से ही होती है’. उन्होंने कहा कि ‘स्मृति जी, मुद्दे को गोल-गोल घुमाने से अच्छा है कभी सही जवाब भी दे दिया करिए.’
केंद्रीय मंत्री ने एक बार फिर अशोक चौधरी को जवाब में कहा कि उनकी हर बातचीत में वह सभी के लिए ‘आदरणीय’ शब्द का इस्तेमाल करती रही हैं. उन्होंने एजुकेशन पॉलिसी पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार एकमात्र ऐसा राज्य है जिसने जमीनी स्तर पर बातचीत नहीं की है.
अशोक चौधरी ने इस पर कहा कि मैं आपसे निवेदन करता हूं कि हमारी मीटिंग को सार्वजनिक कर दें. दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा. इसपर स्मृति ने जवाब दिया कि मुद्दा एजुकेशन पॉलिसी का था जो आपने उठाया अब ये बताएं कि पॉलिसी पर राज्य के सुझाव कब तक भेजेंगे. उन्होंने निवेदन भी कर डाला कि वह बिहार में अध्यापकों की 2 लाख भर्तियां करें, केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन आवंटित कराएं.