दिल्ली: एम सी डी चुनाव वार्ड 100 मोतीनगर से जदयू के उमीदवार संतोष कुमार सिंह के चुनाव प्रचार किया. जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने जनसभा को संबोधित करते हुए मोतीनगर के जनता को अपना कीमती वोट संतोष कुमार सिंह देने का आह्वाहन किया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में चलाय जा रहे योजना के बारे में जनता को बताय.
श्री आलम ने कहा कि बिहार में शराबबंदी एक साहरणीय काम है. शराबबंदी से नीतीश कुमार जी का पुरे देश में प्रसंसा हो रहा है. श्री आलम ने पूर्वांचल के जनता से आह्वाहन किया की अब आप के अधिकार का वक्त आ गया है. अपने एकजुकता का परिचय अपना कीमती मत देकर दे.