बोलेरो ने मासूम को रौंदा, घर में पसरा मातम

बोलेरो ने मासूम को रौंदा, घर में पसरा मातम

तरैया: थाना क्षेत्र के तरैया-मढ़ौरा एसएच 73 पर नंदनपुर गांव में शुक्रवार की अहले सुबह एक अनियंत्रित बोलेरो ने दो वर्षीय बालक को रौंद डाला. घटनास्थल पर ही बालक की मौत हो गई. मृत बालक उक्त गांव निवासी हरेन्द्र साह का दो वर्षीय पुत्र अंकित कुमार बताया जाता है. अंकित घर के सीढ़ी पर बैठा था कि अनियंत्रित बेलोरो ने सीढ़ी पर चढ़कर बालक को रौंद डाला. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने बेलोरो चालक को पकड़कर बंधक बनाकर एक खपरैलनुमा घर में बंद कर दिया. पुलिस ने बंधक बनाये गये चालक को मुक्त कराने के लिए घर खोला गया तो उसमे चालक की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने बालक व बोलेरो चालक की शव अपने कब्जे लेकर थाने ले आयी.

आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम किया. लेकिन प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधियों के प्रयास से जाम अधिक समय तक नही रहा. घटनास्थल पर मढ़ौरा एसडीओ संजय कुमार राय, बीडीओ राकेश कुमार सिंह, तरैया थाना, मशरख थाना की पुलिस एसएसबी के जवान मौजूद थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें